पूर्वांचल के सबसे बड़े फैशन शो के काउंसलिंग का कार्य कल से– गुड्डू रवान

पूर्वांचल के सबसे बड़े फैशन शो के काउंसलिंग का कार्य कल से-- गुड्डू रवान

पूर्वांचल के सबसे बड़े फैशन शो के काउंसलिंग का कार्य कल से– गुड्डू रवान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
“लाइम लाइट मेरी नई पहचान के बैनर तले आयोजित हो रहे पूर्वांचल के सबसे बड़े फैशन शो “मिस्टर एण्ड मिस इण्डो नेपाल फैशन आइकॉन सीजन 2, का ग्राण्ड फिनाले मार्च के दूसरे सप्ताह में होना सुनिश्चित हुआ है।
उक्त बाते आज गुरुवार को कार्यक्रम के आयोजक नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने शो के प्रस्तुतकर्ता कृष्णा दूबे के साथ अपने आवास पर पत्रकारो से बातचीत में कहां कि शो के प्रस्तुतकर्ता फैशन डिजायनर न्यू दिल्ली कृष्णा दूबे तथा डायरेक्टर ठाकुर जितेन्द्र तोमर उपस्थित रहेंगे। काउंसलिंग का कार्य कल दिनाँक 10 जनवरी से विभिन्न स्कूलो व अन्य संस्थाओं में प्रारम्भ होने जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शो के प्रस्तुतकर्ता व इनकी टीम द्वारा वर्कशाप या ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। ट्रेनिंग के बाद ही प्रतिभागी शो में प्रतिभाग करने के लिए अहर्य होंगे। तथा वीनर का चयन दर्शकों के वोटो द्वारा किया जाएगा।
इस शो के मुख्य आकर्षण महिमा चौबे पूर्व मिस इण्डो नेपाल तथा आकाश पूर्व मिस्टर इण्डो नेपाल रहेंगे तथा इसमें देश के कोने- कोने से आये मॉडल अंकुर पाण्डेय, विनीता सिंह,शालिनी पाण्डेय,एमन अख्तर,शैली गुप्ता, विनीत यादव व सुमन राजभर रैम्प पर अपना प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
इस शो की मुख्य सलाहकार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नायला खान अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को होष्ट करती नजर आएंगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे