महराजगंज: स्वस्थ रहेगी जच्चा, तंदुरुस्त होगा बच्चा
महराजगंज: स्वस्थ रहेगी जच्चा, तंदुरुस्त होगा बच्चा।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अभियान दिवस,
46 गर्भवती का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, पांच मिली एचआरपी।
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरूवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान ( पीएमएसएमए) दिवस का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यक टीके लगे, आवश्यकतानुसार दवा एवं सलाह दिए गए। बताया गया कि स्वस्थ गर्भवती ही तंदुरुस्त बच्चे को जन्म दे सकती है। गुरुवार को कुल 46 गर्भवती ने पंजीकरण कराया, इनमें पांच एचआरपी( उच्च जोखिम गर्भवती) मिली हैं।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाक्टर के पी सिंह बताया गर्भावस्था का पता चलते ही नजदीक के सरकारी अस्पताल पर जाकर पंजीकरण करा लेना चाहिए। प्रसव से पहले चार बार जांच जरूर कराएं, जिसमें खून, पेशाब, रक्तचाप, वजन, पेट की जांच जरूर कराएं। टिटनेस टाक्साईड के टीके भी लगवा लेनी चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खानी चाहिए। पौष्टिक आहार में दूध, दही, पनीर, हरी एवं ताजी सब्जियां, मौसमी फल, गुड़, चना, अंकुरित दालें को शामिल किया जाएँ।
सदर सीएचसी पर पहली बार जांच कराने आई नगर के लोहिया नगर निवासी सन्ध्या तथा ग्राम कृत पिपरा निवासी जूही पांडेय ने बताया कि आयोजन में उनकी निशुल्क जांच हुई है आयरन व कैल्शियम की गोली मिली, पोष्टिक आहार लेने को बताया गया।
—–
सदर सीएचसी पर पंजीकृत हैं 64 एचआरपी
सदर ब्लाक के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि बीते नौ अप्रैल 2019 से 9 दिसंबर 2019 के बीच कुल 489 गर्भवती पंजीकृत हैं, इनमें से 64 उच्च जोखिम गर्भवती है। उच्च जोखिम गर्भवतियों में एक गंभीर एनीमिया, तीन उच्च रक्तचाप, 12 को पहला बच्चा आपरेशन से पैदा हुआ तथा 48 अन्य कारणों से उच्च जोखिम हैं।
——
उच्च जोखिम गर्भवती के लक्षण:
-गर्भवती का वजन व लंबाई कम हो।
-गर्भावस्था में पेट में दर्द।
-शरीर से रक्तस्त्राव, पैरों में सूजन।
-दौरे पड़ता हो, बुखार रहता हो।
-थकान रहती हो, साँस फूलती हो।
-पूर्व में बच्चा आपरेशन से पैदा हुआ हो।
-पूर्व में कभी गर्भपात हुआ हो।
——-
स्वस्थ जीवन सुरक्षित प्रसव उद्देश्य
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) का उद्देश्य गर्भवती महिला का स्वस्थ जीवन और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराना है।
आमतौर पर जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोगों से ग्रस्त हो जाती है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छे स्वास्थ्य और स्वतंत्र जांच प्रदान करने के साथ स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है ।
गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वस्थ जीवन प्रदान करने के साथ- साथ मातृत्व मृत्यु दर को कम किया जाना भी है। इसके लिए गर्भवती को उनके स्वास्थ्य के मुद्दों / रोगों के बारे में जागरूक किया जाता है।
इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच होती है । महाराजगंज उत्तर प्रदेश
09 जनवरी 2020