सबके सहयोग से ही रुकेगा मादक पदार्थ की तस्करी– डीजी एसएसबी

सबके सहयोग से ही रुकेगा मादक पदार्थ की तस्करी-- डीजी एसएसबी

सबके सहयोग से ही रुकेगा मादक पदार्थ की तस्करी-- डीजी एसएसबी

सबके सहयोग से ही रुकेगा मादक पदार्थ की तस्करी– डीजी एसएसबी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की तस्करी हो या अन्य किसी तरह के अपराध उसके रोक थाम के लिए सबके सहयोग की जरूरत है। सभी के सहयोग से ही तस्करी तथा अवैध कारोबार पर रोक लगाया जा सकता।
उक्त बातें आज शुक्रवार की शाम को भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पहुंचे डीजी एसएसबी कुमार राजेश चन्द्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत नेपाल का मित्रवत संबंध है ऐसे में तस्कर या आवंच्छनीय
तत्वों को चिन्हित कर उनको रोकना एक कठिन कार्य है। यह तभी संभव हो पाएगा जब समन्वय स्थापित रहेगा।
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर डीजी के पहुंचते ही नेपाल रूपंदेही जिले के सशस्त्र सीमा बल के एसएसपी खड़क खत्री तथा रूपंदेही जिले के डीएसपी तेज प्रसाद पोखरेल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इसके उपरांत डीजी कुमार राजेश चन्द्रा ने सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया और नेपाल के अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर एक संक्षिप्त बैठक कर आपस में समन्वय बनाए रखने पर विचार विमर्श किया।इस मौके पर आईजी एसएसबी सौरभ त्रिपाठी, डीआईजी एसएसबी एम० एस० पंढा भी मौजूद रहे।

  महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे