डीएम के समझाने पर माने परिजन, लगवाया टीका
महराजगंज:डीएम के समझाने पर माने परिजन, लगवाया टीका
छह जनवरी से शुरू है सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान के तहत चल रहे टीकाकरण कार्य का जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत बंदी( इंदू टोला) व हरपुर पकङी पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान उन्हें बताया गया कि ग्राम बंदी में लड्डू नामक व्यक्ति टीकाकरण का प्रतिरोध कर अपनी बच्ची को टीका नहीं लगवा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लड्डू के घर पहुंचे,टीके के महत्व को विस्तार से समझाया तो लड्डू ने अपनी बेटी दिव्या(2) का टीकाकरण करवा लिया। डीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत बसडिला भी पहुंचे और वहां टीकाकरण कार्य का जायजा लिया।
हरिपुर पकड़ी स्थित एएनएम सेंटर पर बताया गया कि सूची के मुताबिक 30 महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण कराया जाना था, जिसमें से 29 का टीकाकरण हो गया है। एक महिला को टीका नहीं लग पाया है।
ग्राम पंचायत बसडिला एएनएम सेंटर बताया गया कि टीकाकरण के लिए सात बच्चे सूचीबद्ध हैं, जिसमें से दो बच्चों को टीका लग गया, पांच बच्चे कहीं चले गये हैं। जिन्हें अगले माह टीका लगवा दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर आईए अंसारी, डीपीएम नीरज सिंह, डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर संदीप पाठक, यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव , बीपीएम प्रदीप चौरसिया, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बिकाउ प्रसाद, मोहन शर्मा मौजूद रहे।
———–
सीडीओ ने समझाया तो टीका लगवाने का दिया भरोसा
महराजगंज। सघन मिशन इंद्र धनुष अभियान का जायजा लेने मुख्य विकास अधिकारी भी धानी ब्लाक के विभिन्न गावों में गए।
जब धानी ब्लाक की स्वास्थ्य कर्मी पुष्पा ने बताया कि ग्राम पंचायत बरगदही में मुबारक नामक व्यक्ति अपने पांच माह के बच्चे को टीका नहीं लगवा रहा है। इसके बाद सीडीओ मुबारक के घर जाकर समझाया तो वह मान गया, टीका लगवाने का भरोसा दिया।
——–
7649 बच्चों व 1198 गर्भवती को टीका लगाने का लक्ष्य
जिला टीकाकरण अधिकारी/ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आईए अंसार ने कहा कि छह जनवरी से चल रहे दूसरे चरण के अभियान में कुल 7649 बच्चों व 1198 गर्भवती को टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित है।
यह अभियान पांच ब्लाकों बृजमनगंज, धानी, नौतनवा, सिसवा तथा लक्ष्मीपुर में चल रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए आशा, आंगनबाङी व एएनएम (ट्रिपल ए) की 125 टीमें लगाई गई हैं।
अभियान के तहत 0-2 साल के बच्चों तथा गर्भवती का टीकाकरण कराया जाएगा।अभियान एक-एक सप्ताह तक( बुधवार, शनिवार व रविवार को छोड़कर)चलेगा।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से निर्देश है कि कम से कम 90 फीसद बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण हो जाए। टीकाकरण के लिए कुल 777 सत्र आयोजित कि।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
10 जनवरी 2029