गोरखपुर महोत्सव में खाली रही कुर्सियां, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

गोरखपुर महोत्सव में खाली रही कुर्सियां, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

गोरखपुर महोत्सव में खाली रही कुर्सियां, सोशल मीडिया पर छलका दर्दगोरखपुर महोत्सव में खाली रही कुर्सियां, सोशल मीडिया पर छलका दर्द।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर महोत्सव को लेकर गोरखपुर वासियों का दर्द शनिवार और रविवार को सोशल मीडिया पर देखने को मिला। लोगो का कहना है कि सैफई महोत्सव में होती थी नंगई और गोरखपुर महोत्सव में होती है गुंडई”,सोशल मीडिया पर कुछ यूं छलका गोरखपुर वासियो का दर्द। रमेश ,विनय,अशोक विजय सिंह सहित कई लोगों ने गोरखपुर महोत्सव को अधिकारियों का गोरखपुर महोत्सव में खाली रही कुर्सियां, सोशल मीडिया पर छलका दर्दमहोत्सव बताया।
शनिवार को महोत्सव के शुरू होते ही वह विवादों में आ घिरा। महोत्सव में पास की बदइंतजामी को लेकर गोरखपुर वासियो का दर्द सोशल मीडिया में छलका।
गोरखपुर महोत्सव से
एक फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हुआ। जिसपर लिखा था सैफई महोत्सव में नंगई होती थी और गोरखपुर महोत्सव में गुंडई होती है।
पास ना मिलने से नाराज लोगो ने सोशल मीडिया पर गोरखपुर के अधिकारियों पर जमकर तंज कसा है।
बता दे की तंज कसने वाले में से ज्यादातर सत्ता धारी पार्टी के समर्थक नजर आए।
हालां कि महोत्सव में प्रवेश के लिए पास की बदइंतजामी का परिणाम सामने भी आया।
कल महोत्सव में आयोजित बॉलीवुड नाइट जिसमे अलका याग्निक जैसी हस्ती ने प्रस्तुति दी उस दौरान भी सीटे नही भरी। जबकि महोत्सव में जबरदस्त भीड़ थी। आगे व पीछे की भीड़ बीच मे खाली पड़ी कुर्सियों को चिढ़ाने का कार्य कर रहे थे।
जबकि महोत्सव को सफल बनाने के लिए सरकार ने किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रखा था।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे