बृजमनगंज: गोमती ठहराव एवं अंडरपासिंग के लिये सांसद को ज्ञापन
बृजमनगंज: गोमती ठहराव एवं अंडरपासिंग के लिये सांसद को ज्ञापन।
आई एन न्यूज फरेन्दा डेस्क:
नवागत नगरपंचायत बृजमनगंज मे सांसद पंकज चौधरी एवं फरेंदा भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ उनका भब्य स्वागत किया।
बता दे कि भाजपा युवा नेता जयप्रकाश गौड़ काफी लंबे समय से गोमती एक्सप्रेस ठहराव की मांग करते रहे हैं।क्षेत्रिय विधायक समेत तमाम ग्राम प्रधानो द्वारा सांसद पंकज चौधरी को आज एक ज्ञापन भी सौंपा है। और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 35 सी गेट के नीचे अंडर पासिंग बनाने की मांग की।जिससे मरीजों एवं प्रसूता महिलाओं को काफी राहत मिल सके। सांसद ने गोमती एक्सप्रेस के ठहराव तथा अडंर पासिंग बनाने की मांग स्वीकार करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मुख्य रुप से ब्यापार मंडल बृजमनगंज अध्यक्ष किशन जायसवाल, युवा समाज अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, महामंत्री बबलू जायसवाल, युवा नेता सौरभ जायसवाल सहित क्षेत्र के युवा वर्ग एवं गणमान्य नागरिको ने फूलमाला पहना कर जोरदार स्वागत किया।स्वागत के इस क्रम में ब्लाकप्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर, पूर्वजिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू सिंह, भाजपा युवा नेता जयप्रकाश गौड़, सहसंयोजक राकेश जायसवाल,भाजपा नेता आशीष जायसवाल, ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता,रवि यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश