नेपाल रुपन्देही: धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी नारायण शाह की २९८ वी जयन्ती
नेपाल रुपन्देही: धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी नारायण शाह की २९८ वी जयन्ती
आई एन न्यूज नेपाल/ भैरहवा
रुपन्देही जिला के भैरहवा में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, शिव सेना नेपाल एवं राष्ट्रीयवादी एकता समाज के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व राजा एवं नेपाल एकीकरण के नायक रहे पृथ्वी नारायण शाह की जयन्ती धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राप्रपा जिल्ला सभापति सागर प्रताप राणा ने बताया कि रविवार को देशभर में २९८ वें पृथ्वी जयन्ती मनाया जा रहा है | गोरखाली राजा नरभूपाल शाह और रानी कौशल्यावती के बड़े पुत्र के रुप मे शाह का जन्म हुआ था । शाह बाल्यकाल से ही बडे ही वीर तथा साहसी थे उन्होंने अपने कार्यकाल में छोटे छोटे राज्यों का एकीकरण कर आधुनिक नेपाल का निर्माण किया था । भौगोलिक रुप में विभाजित बाइसवे और चौबिसवे राज्यों का एकीकरण करने वाले शाह को नेपाल का राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता है । राष्ट्र निर्माता शाह के २९८ वें जन्मजयन्ती के अवसर मे रविवार को देशभर में विभन्नि कार्यक्रम आयोजित कर पृथ्वी जयन्ती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भीम अस्पताल में रा.प्र.पा द्वारा 50 मरीजो को पौस्टिक आहार तथा ऊलन की टोपी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के केन्द्रिय सदस्य ताहिर अली, केन्द्रिय सदस्य गंगाराम जायसयाल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, जिल्ला प्रवक्ता रबि कुमार रौनियार तथा अन्य पार्टी के सदस्यो मे राष्ट्रीय एकता समाज, शिव सेना नेपाल के अध्यक्ष बिपिन मल्लिक, रामवतार यादव , पुर्व मन्त्री प्रकाश चित्रकार, कुलप्रसाद न्यौपाने,आनन्द प्रसाद गुप्ता,बिशाल गुप्ता सहित सैकड़ो वरिष्ठ नेता एवम् सदस्यगण उपस्तिथ रहे ।