नेपाल:हवाला करोबारी गिरफ्तार, तीन लाख भारतीय मुद्रा बरामद
नेपाल:हवाला करोबारी गिरफ्तार,तीन लाख भारतीय मुद्रा बरामद
आई एन न्यूज़ नेपाल /बीरगंज
भारत नेपाल सीमा बीरगंज नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को तीन लाख भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
युवक ने बरामद रुपए के कोई कागजात नही दिखा पाया है। पुलिस का कहना है कि रुपए हुंडी कारोबार से सम्बंधित है।
सोमवार की सुबह बीरगंज परसा पुलिस मुख्य मार्ग राज जयंती चौक पर वाहनों की जांच कर रही थीं।इसी दौरान एक भारतीय बाइक BR 05V3444 नंबर बाइक से एक युवक भारत से नेपाल की तरफ आ रहा था। जिसे रोककर तलासी के दौरान पुलिस को तीन लाख मुद्रा मिला पूछताछ में युवक ने अपना नाम जबीउल्लाह आलम निवासी मोतिहारी चम्पारण रक्सौल बिहार बताया। जिला पुलिस कार्यालय वीरगंज डीएसपी गौतम थापा ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास तीन लाख मुद्रा बरामद हुई है।जो हवाला कारोबार से जुड़ा हुभा प्रतीत होता है।मुद्रा सीज कर युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।