सोनौली बार्डर पर दो नाबालिक बच्चों के साथ पकड़ी गयी महिला  

सोनौली बार्डर पर दो नाबालिक बच्चों के साथ पकड़ी गयी महिला  

सोनौली बार्डर पर दो नाबालिक बच्चों के साथ पकड़ी गयी महिला  
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर सोनौली के रास्ते रायबरेली जा रही एक महिला को एसएसबी जवानों ने दो नाबालिक बच्चों के साथ रोक कर आवश्यक पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस को सौंप दिया है।
बता दे कि एक महिला नेपाल से दो बच्चों को लेकर रायबरेली के सुपर मार्केट में काम कराने के लिए लेकर जा रही थी।
मंगलवार की शाम को एसएसबी की 22वी वाहिनी के जवान सोनौली बार्डर के मुख्य गेट पर भारत से नेपाल आने जाने वाले लोगो की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक महिला दो बच्चों के साथ नेपाल से पैदल भारत मे जाने के लिए पहुची । जवानों ने सन्देह के आधार पर उसे रोक लिया और पूछताछ में पता चला कि महिला बच्चों को काम दिलाने रायबरेली के एक सुपर मार्केट में लेकर जा रही है। इस पर जवानों ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर नेपाल पुलिस को सौप दिया है।
इस सम्बंध में एसएसबी कम्पनी कमांडर अमित कुमार ने बताया कि बीमला थापा निवासी नारायण घाट नेपाल नवलपुर निवासी त्रेरह और चौदह वर्ष के बच्चों के साथ पकड़ी गई है। आवश्यक कार्यवाही के बाद नेपाल बेलहिया पुलिस को सौप दिया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे