नेपाल: ओमसतिया महोत्सव का आम्रपाली और दिनेश लाल यादव बढ़ाएंगे शोभा
नेपाल: ओमसतिया महोत्सव का आम्रपाली और दिनेश लाल यादव बढ़ाएंगे शोभा।
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
रुपन्देही जिला के ओमसतिया वडा नंबर ६ स्थित नरैनापुर में आगामी 7 फरवरी से दुतीय ओमसतिया कला, संस्कृति, खेलकुद, उद्योग, व्यापार तथा कृषि प्रवर्धन महोत्सव का आयोजन किया गया है।
7 फरवरीसे प्रारम्भ होकर 16 तक चलेगा।
बता दे कि लोगो में औद्योगिक चेतना बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि को आधुनिकीकरण और व्यवसायीकरण एवम् पर्यटन के प्रवर्धन विकास के साथ कला, संस्कृति, खेलकुद, स्थानीय उत्पादन कर्ता तथा उत्पादक और उपभोक्ताबीच सम्बन्ध जोड्ने के उद्धेश्य से महोत्सव का आयोजना किया गया है ।
महोत्सव में कलाकार विराट भट्ट, सौगात मल्ल, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव (निरहुवा), आम्रपाली की टीम, वद्री पंगेनी, प्रकाश सपूत, ज्योति मगर सहित देशी विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुती देगें। उक्त आशय की जानकारी महोत्सव के मूल आयोजक समिति के सदस्य सचिव अजय कुमार गुप्ता ने ने दी है। जब कि महोत्सव के वरिष्ठ सल्लाहकार देवेन्द्र पाण्डे (सागर) ने विशेष बताया है कि मधेश तथा थारु संस्कृति के संरक्षण करने के उद्देश्य से खेलकुद का संरक्षण करना तथा उत्पादन को प्रबद्र्धन करने उद्देश्य बताया है ।