ठंड से किसी निरीह असहाय की जान नहीं जाने पाएगी –गुड्डू रवान
ठंड से किसी निरीह असहाय की जान नहीं जाने पाएगी –गुड्डू रवान
वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर के सभासद वृजेश मणि त्रिपाठी की माता गायत्री देवी व पिता राजेन्द्र मणि त्रिपाठी के सौजन्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गरीब असहाय, वृद्ध और निराश्रितों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये ही साल व कंबल वितरित किया जा रहा है, हमारी मंशा है कि जाड़े के कारण किसी भी गरीब के स्वास्थ्य तथा जान पर खतरा न आने पाये और समाज में आप जैसे समाजसेवियों की ही आवश्यकता है जो अपना सर बुलंदी पर होते हुये भी पैर जमीन पर टिकाये रखते हैं।
उक्त बाते आज नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर के सभासद वृजेश मणि त्रिपाठी की माता गायत्री देवी व पिता राजेन्द्र मणि त्रिपाठी के सौजन्य से आयोजित साल व कम्बल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर वार्ड सभासद श्री त्रिपाठी ने समाजसेवियों और आम जनता से अपील करते हुये कहा कि “मैं अपने अभिभावक के सोच को परवान चढ़ाने का कार्य कर रहा हूँ उनकी सोच हैं कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। लिहाजा आप सब अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीजिये।
इस कार्यक्रम में शाहनवाज खान,संजय पाठक, दिनेश मणि त्रिपाठी,शिवानन्द मणि त्रिपाठी, अवधेश मणि त्रिपाठी, सूरज दीक्षित, रामबचन प्रसाद,लाली देवी, माया, फूलकुमारी देवी, विन्द्रावती देवी, सरोज देवी आदि लोग उपस्थित रहे।