सोनौली नगर पं०के युवा खेल के दिशा में परचम लहरा रहे है–सुधीर त्रिपाठी
सोनौली नगर पं०के युवा खेल के दिशा में परचम लहरा रहे है–सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में आयोजित मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 के आज तीसरे दिन जुगौली इलेवन बनाम भैरहवा इलेवन के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का उदघाटन आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने रिवन काटकर किया।
सर्व प्रथम टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी का स्वागत टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता प्रमोद विश्वकर्मा व आफताब खान ने माल्यार्पण कर किया।
तत्पश्चात श्री त्रिपाठी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए क्रिकेट मैच का उदघाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि हमारे नगर के युवा खेल के दिशा में परचम लहरा कर नगर का नाम रोशन करने का कार्य कर रहें हैं।अपने क्षेत्र के युवाओं के इस उत्साह को देखते हुए मैंने अपने नगर में शानदार स्टेडियम का निर्माण कराने का कार्य किया।और बहुत ही जल्द मैं अपने नगर क्षेत्र के खिलाड़ियों को शानदार ड्रेस भी मुहैया कराने का कार्य करूँगा एवं मेरे लायक जो भी सहयोग होगा मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,अशुतोष त्रिपाठी,अशर्फी लाल,अमित जायसवाल,अलीशेर सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।