गांधी चौक पर विशाल खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न

गांधी चौक पर विशाल खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न

गांधी चौक पर विशाल खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम सम्पन्न।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सामाजिक समरसता ही हिंदुस्तान की सच्ची तस्वीर पेश करता है और यही भावना तरक्की का एक मात्र पथ है। हमारे देश की पहचान ही अनेकता में एकता की है और सहभोज एक ऐसा आयोजन होता है जो जात-पात व ऊच- नीच की भावना को दूर कर हिन्द की सामाजिक समरसता को और प्रगाढ़ बनाता है। यह सामाजिक समरसता आने वाले दिनों में नगर, जिले, प्रदेश व राष्ट्र की प्रगति का वाहक बनेगा।
उक्त बाते मकर संक्रान्ति त्यौहार पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने सहभोज में आये लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी न0पा0 प0 नौतनवां वीरेन्द्र कुमार राव,अधिशासी अधिकारी न0प0 सोनौली राजनाथ यादव,व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, बन्टी पाण्डेय,रफत खान,प्रमोद पाठक,राजेश ब्वाएड, राजकुमार गौड़,धीरेन्द्र सागर,राजेन्द्र जाय0,राम नारायन गौतम, परमजीत सिंह,हरि बहादुर गुरुंग,शादाब अन्सारी, मो0 इस्लाम अन्सारी,तूल बहादुर थापा के अलावा सम्मानित सभासद गण व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे