बृजमनगंज : खेत में मिली अर्धनग्न युवक की लाश पहुँची पुलिस :
बृजमनगंज : खेत में मिली अर्धनग्न युवक की लाश पहुँची पुलिस :
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
शुक्रवार की सुबह बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरहा के सोनाबंदी हंडिया कोट मार्ग पर कैथवलिया गांव के समीप खेत में अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गयी । मृतक युवक के शरीर पर केवल शर्ट है । नीचे का हिस्सा नग्न है । शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान भी नहीं है । पुलिस मौकये वारदात पर पहुंच गई है एवं कानूनी कार्यवाही में जुट गई है । इस विषय में बृजमनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने इंडोनेपाल न्यूज को बताया कि लगभग पचपन वर्षीय युवक की लाश मिली है । पुलिस भी मौके पर मौजूद है । लाश की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है । लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो सकी है । शिनाख्त के लिए लाश को 72 घंटे तक रखा जायेगा फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा ।
( रिजवान खान महराजगंज उत्तर प्रदेश )