इंडो नेपाल बॉर्डर के पत्रकारों की हुई बैठक ,समाचार आदान प्रदान पर हुई चर्चा
इंडो नेपाल बॉर्डर के पत्रकारों की हुई बैठक ,समाचार आदान प्रदान पर हुई चर्चा
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली । इंडो नेपाल बार्डर के वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकारों की एक बैठक आज शुक्रवार की शाम को सोनौली कस्बा स्थिति इंडो नेपाल न्यूज कार्यालय पर सम्पन्न हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता बरिष्ट पत्रकार गुडडू जायसवाल ने किया । जबकि संचालन विजय चौरसिया ने किया ।
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र के खासकर सोनौली कस्बे के ऑनलाइन वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकारों की आपसी जुटता तथा समाचारों के आदान प्रदान पर चर्चा किया गया । जिसमें पत्रकारो ने क्रमवार अपने विचार रखे । और पत्रकारो ने संगठित रहने संकल्प भी लिया ।
बैठक में मुख्य रूप अमित सिंह लाइव टीवी समाचार,पवन विश्वकर्मा दैनिक बुद्ध का संदेश,दिलशाद अली,अमजद अली, राजकुमार गुप्ता अमर तनाव,संजय वर्मा नय लुक,उमाकान्त मद्देशिया प्रथम 24 न्यूज, महेश मद्देशिया इंडो नेपाल न्यूज सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे ।