गुड्डू खान ने आर्थिक गणना टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गुड़डू खान ने आर्थिक गणना टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
हिंदुस्तान में होने वाले 7 वी आर्थिक गणना टीम को नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने माँ बनैलिया मन्दिर प्रांगड़ से झंडी दिखाकर रावाना किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “आर्थिक गणना एक महत्वपूर्ण गणना है जिसमे आर्थिक जगत में औपचारिक एवं अनौपचारिक क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त आर्थिक क्रिया कलापो की गणना की जाती है । इससे हमारे नगर,प्रदेश व देश की आर्थिक क्रियाओं के बारे में समय से पहले पता चल जाता है जिससे भविष्य की रणनीति बनाने में काफी सहायक होता है,
बता दे कि हिंदुस्तान में होने वाले 7वी आर्थिक गणना का संचालन कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रगडको द्वारा घर-घर जाकर मोवाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, ओमकार नाथ, अजहरुद्दीन, आशीष,सरफूदीन, मीना कुमारी, सुनीता, सुनील, शिवकुमार, रविन्द्रनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश