लाइमलाइट, मेरी नयी पहचान सीजन 2 के ऑडिशन राउन्ड शुरु
लाइमलाइट, मेरी नयी पहचान सीजन 2 के ऑडिशन राउन्ड शुरु
सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने ऑडिशन राउंड का रिबन काटकर किया आगाज।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
लाइमलाइट, मेरी नयी पहचान सीजन 2 के ऑडिशन राउन्ड आज शनिवार से शुरू हो गए है। निर्धारित योजना के अनुसार सोनौली मे प्रथम ऑडिशन का राउन्ड कराया गया। जिसमें लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया, चयनित गीतों मे हिन्दी, अँग्रेजी तथा नेपाली गीतों को प्रतिभागियों ने गाया।
प्रतिभागियों में सुष्मिता, रणधीर, ब्रायन, अनु, असगर, सुमित संग अन्य ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। खास 13 प्रतिभागियों को ग्राफिटी टी शॉर्ट्स तथा लाइमलाइट रिस्ट बैन्ड उपहार के रूप में टीम द्वारा भेंट किया गयाl
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने रिबन काट कर कार्यक्रम का आगाज किया।
सोनौली नगर वासियों की परफॉरमेंस देख श्री त्रिपाठी ने उनको बधाई देने के साथ उनका हौंसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान शो की कमेंटेटर श्रीमती नायला ख़ान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रतिभागियों को हर्षोल्लास से भर दियाl
बताते चलें कि 19 जनवरी को नौतनवां, होली क्रॉस स्कूल मे अगला ऑडिशन होना तय हैl
शो के डायरेक्टर डेनियल जोशुआ संग प्रोडक्शन टीम से एलिजाबेथ भगत, अभिषेक जोशुआ, राजा बॉयड, जॉनसन जोशुआ, माइकल, परमजीत, संजय संग पिछले सीजन से सीनियर और जूनियर फाइनलिस्ट राज वर्मा और शायनी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश