सोनौली के आक्रोशित सफाई कर्मियों ने घेरा चौकी, मचाया हंगामा
सोनौली के आक्रोशित सफाई कर्मियों ने घेरा चौकी,मचाया हंगामा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सफाई कर्मियों ने आज रविवार की सुबह 10 बजे झाडू बेलचा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस चौकी पहुंचकर अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और घंटो पुलिस चौकी घेरे रखा।
हालांकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सोनौली बबलू सिंह के पहल पर उक्त व्यापारी द्वारा सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने के बाद मामला रफा-दफा हो गया।
बता दे कि शनिवार को सोनौली नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर सोनौली के जोगिंदर मद्धेशिया नामक व्यक्ति पर सफाई कर्मियों ने गाली गुप्ता देने तथा सफाई कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग किया था।
उक्त मामले को लेकर पुलिस ने अपने तीखे तेवर अपनाते हुए आरोपित लोगों को पुलिस चौकी लाए। इस बीच व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक भी पहुंच गए और सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर व्यापारियों ने उनसे सार्वजनिक रूप से क्षमा मंगवाया। जिस पर सफाई कर्मियों ने अपने तहरीर वापस ले लिया और मामला सुलह समझौता होगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश