मां बनैलिया सबकी मन्नतें करती है पूरी,शोभा यात्रा आज, नौतनवा केसरिया रंग में सजा।

मां बनैलिया सबकी मन्नतें करती है पूरी,शोभा यात्रा आज, नौतनवा केसरिया रंग में सजा।

नौतनवा के गांधी चौक पर उत्साही युवामां बनैलिया सबकी मन्नतें करती है पूरी,शोभा यात्रा आज, नौतनवा केसरिया रंग में सजा।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारत की नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी विख्यात मा बनैलिया कि दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है। मां बनैलिया की आज
सोमवार को 29 स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ नौतनवा नगर में मनाया जा रहा है। उनके शोभायात्रा को लेकर नगर के लोग अति उत्साहित है। शोभा यात्रा पर निकलने वाले विभिन्न झांकियों की एक झलक पाने तथा उसकी अगुवानी के लिए लोग प्रमुख सड़कों पर अभी से एकत्रित होने लगे है। पुराने नौतनवा तक केसरिया रंग में रंग गया है। मंदिर से लेकर के स्टेशन चौराहे, पुराने नौतनवा तक कई दर्जन तोरण द्वार बनाए गए हैं। नगर के संभ्रांत नागरिक सामाजिक संस्थाएं एवं भक्तजनों ने शोभायात्रा में चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई दर्जन स्टाल लगाए गए हैं। चाय, पानी के साथ ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। नौतनवा का गांधी चौक पूरा बदला बदला सा नजर आ रहा है
बता दे कि नौतनवा कस्बा स्थित मां बनैलिया मंदिर का 20 जनवरी को वार्षिकोत्सव बडे ही धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता है। 20 जनवरी 1991 को प्राचीन मंदिर के जगह भव्य मंदिर का निर्माण हुआ था। उसी दौरान मंदिर में मां बनैलिया की भव्य मूर्ति भी स्थापना की गई थी। तभी से इस दिन को मां बनैलिया मंदिर के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाता है। बीते 28 वर्षों से लगातार इस दिन को नगरवासी त्योहार के रूप में एकत्रित होकर भव्य तरीके से मनाते चले आ रहे हैं। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचेगी। वहां आरती एवं भंडारे के बाद 21 जनवरी को जागरण के बाद कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे