आइडी हैक कर खाते में मंगा लिए एक लाख रुपये, केस दर्ज
आइडी हैक कर खाते में मंगा लिए एक लाख रुपये, केस दर्ज
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: रिश्तेदार की फेसबुक आइडी से मैसेज भेज जालसाज ने पूर्व सेफ्टी अधिकारी से अपने खाते में एक लाख रुपये जमा करा लिए। अगले दिन उन्हें फेसबुक आइडी हैक होने की जानकारी हुई। एसएसपी के आदेश पर रामगढ़ताल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बता दे कि एक निजी कंपनी में सेफ्टी अधिकारी रहे अरविंद शुक्ला शक्तिनगर कॉलोनी में रहते हैं। नौ दिसंबर की रात में 11 बजे मामा के बेटे अखिलेश दूबे की फेसबुक एकाउंट से उनके पास मैसेज आया कि दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। इलाज के लिए रुपये कुछ रुपये चाहिए। झांसे में आकर अरविंद ने जालसाज द्वारा भेजे गए खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन सुबह हालचाल लेने के लिए उन्होंने अखिलेश के पास फोन किया तो फेसबुक आइडी हैक होने की जानकारी हुई। घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। एसएसपी से शिकायत करने पर रामगढ़ताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि साइबर सेल की मदद से जालसाज के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश