इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित बैंकों की पुलिस ने किया जांच
इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित बैंकों की पुलिस ने किया जांच।
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: भारत नेपाल सीमा पर स्थित राष्ट्रीयकृत बैंको की चौकी प्रभारी सोनौली ने गहन जांच किया । इस दौरान बैंक का अलार्म सीसी टीवी तथा गार्ड के बन्दूक का भी जांच किया ।
बुधवार की दोपहर को सोनौली कस्बे में स्थित यूनाइटेड बैंक, पूर्वांचल बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक की जांच के लिए चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार अपने दल बल के साथ पहुचे और कैम्पस में घूम रहे लोगो से पूछताछ किया।
बैंक के अंदर प्रबंधक से मिलकर सीसी टीवी तथा अलार्म के स्थिति की जानकारी ली ।
इसके उपरांत श्री कुमार ने बैक के सुरक्षा में लगे गार्ड तथा पुलिस कर्मियों को कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया ।
महराजगंज उ०प्र०