सोनौली:माता चन्चाई देवी मंदिर से ढोल नगाड़े के साथ निकली भब्य शोभा यात्रा
सोनौली:माता चन्चाई देवी मंदिर से ढोल नगाड़े के साथ निकली भब्य शोभा यात्रा
भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा आज,शोभा यात्रा में सुधीर त्रिपाठी रहे शरीक।
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नं०6 गांधीनगर में स्थित माता चन्चाई देवी मंदिर में भगवान शिव जी के प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
उक्त शोभायात्रा में आये हुए सभी श्रद्धालुओं का आदर्श न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए अंत तक शोभायात्रा में शामिल रहें।
बता दें कि यह शोभायात्रा माता चन्चाई देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के बुद्ध चौक से होते हुए माँ बनैलिया मंदिर होते हुए महिलाओं द्वारा डांडा नदी में जल भरकर पुनः चन्चाई माता मंदिर पहुँचकर समाप्त हुआ।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि जनता के सहयोग व आशीर्वाद एवं माता चन्चाई देवी के कृपा से मैंने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराते हुए इसे सजाने संवारने का कार्य किया जो आप लोगों के बीच प्रमाणिक है ,आप लोगों ने देखा होगा कि आप लोगों के सुविधा के लिए हमने यहाँ धर्मशाला का निर्माण कराया और अभी शानदार शुलभ शौचालय का निर्माण कार्य भी चल रहा है। मेरा संकल्प है कि इस मंदिर को और शानदार बनाया जाय।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद प्रदीप नायक,अमीर आलम,बेचन प्रसाद,नौतनवां व्यापार मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह नौतनवा,पप्पू खान,राधेश्याम यादव, रामअशीष तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी,अजय गुप्ता, तफ्फजूल अंसारी, उमेश त्रिपाठी, अमित जायसवाल, विनोद, अशर्फी लाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।