आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर
आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे गोरखपुर एअरपोर्ट पहुंचे है। वहां से वह सीधे सुभाषनगर सूरजकुंड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां 24 से 27 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की संघ की बैठक होनी है। गोरक्ष, काशी, कानपुर और अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं और प्रचारकों की इस बैठक में संघ प्रमुख और सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सात अखिल भारतीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक के लिए बुधवार से स्वयंसेवकों की टोलियां पहुंचने लगी हैं। 24 जनवरी से शुरू होगी बैठक कल से ही पहुंच रहीं स्वयंसेवकों की टोलियां, सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी रहेंगे बैठक में मौजूद
27 जनवरी तक चलने वाली बैठकों का मुख्य विषय होगा पर्यावरण, सामाजिक समरसता और कुटुम्ब प्रबोधन 26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे संघ प्रमुख इनमें अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख अनिल ओख, रविन्द्र तिरकोले, रविन्द्र जोशी और परीक्षित प्रमुख रूप से हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक और संघ प्रमुख के प्रवास को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गोरखपुर उत्तर प्रदेश