सिद्धार्थनगर मे पकड़ा गया एक वयस्क फिशिग कैट,ले गया बन विभाग
सिद्धार्थनगर मे पकड़ा गया एक वयस्क फिशिग कैट,ले गया बन विभाग
आईएन न्यूज सिद्धार्थनगरडेस्क :
सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर एसबीआई के निकट बुधवार देर रात को ग्रामीणों ने एक वयस्क फिशिग कैट को पकड़ा। गांव में सप्ताह भर से लोग इसे बाघ का बच्चा समझकर भयभीत थे और यह बकरी जैसे छोटे जानवरों को घायल कर रहा था।
खबरो के मुताबिक भनवापुर ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सप्ताह भर से बाघ का बच्चा देखे जाने की सूचना तैर रही थी। गांव के लोग भयभीत थे क्योंकि यह बकरी और छोटे बच्चों के लिए खतरा बन गया था। बुधवार रात्रि स्टेट बैंक के निकट जानवर को देखे जाने की सूचना मिली तो दर्जन भर लोग लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंचे और घेरकर उक्त जानवर को पकड़ा। पकड़े गए जानवर की पहचान फिशिग कैट के रूप में हुई। गांव वालों ने उसे पकड़कर पास बने एक घर के कमरे में बंद कर दिया और वन विभाग के अलावा पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा विभाग के पंकज ने जानवर का इलाज किया। सुबह पहुंचे वन दारोगा दशरथ चौधरी ने जानवर को अपने कब्जे में ले लिया। बताया कि इसे भवानीगंज क्षेत्र के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।