राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली।
आईएनन्यूज महराजगंज डेस्क:
स्कूली बच्चों द्वारा शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से एनीमिया मुक्त भारत अभियान का संदेश देने और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में शामिल बच्चे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न नारे व स्लोगन बोल रहे थे। रैली सक्सेना चौक तक गई। सक्सेना चौक से पुनः सीएमओ कार्यालय पहुंची, जहाँ रैली का समापन किया गया।
समापन अवसर पर सीएमओ ने कहा कि जिले में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत जागरूक कर रहा है।
बालिकाओं और किशोरियों में खून की कमी दूर करने के लिए उनके स्वास्थ्य की निरंतर जांच कराई जाती है तथा हर सप्ताह आयरन की गोलियां खिलाई जाती है।
सीएमओ ने यह भी कहा कि बेटियों के हित के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं संचालित की जा रही है, जिसमें कन्या सुमंगला योजना एक महत्त्वपूर्ण योजना है।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में स्थित 13 किशोर क्लीनिक की स्थापना की गई है। वहां पर महिला काउंसलर से किशोरियां अपनी परेशानियां बताती हैं। काउंसलर द्वारा उचित सलाह और इलाज की व्यवस्था करती हैं।
छह ब्लाकों में 60 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 750 महिला पियर एजुकेटर्स हैं, जो स्कूल न जाने वाली किशोरियों की समस्याओं का समाधान कराती हैं।
पीसीपीएनडीटी ( गर्भ धारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी 1994) के जिला समन्वयक आदित्य पांडेय ने कहा कि इस अधिनियम का उलंघन व लिंग जांच करने वाले को 3-5 वर्ष की कैद तथा दस हजार से पचास हजार के जुर्माने के साथ उसका पंजीकरण भी निरस्त करने का प्रावधान है।
परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधन मुंकेश त्रिपाठी ने बताया कि गर्भ धारण में लिंग की जांच करना और करवाना कानूनन अपराध है। बार- बार गर्भ गिराने से माँ के स्वास्थ्य की खतरा रहता है। उन्होंने लोगों को ” बेटा-बेटी एक समान, समझ लो तुम ये बात, गर्भावस्था में लिंग जांच का, करो न तुम अपराध” का संदेश दिया।
रैली में एसीएमओ महेन्द्र कुमार,जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
24 जनवरी 2020

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे