नौतनवा: गणतंत्र दिवस पर गांधी चौक का बदला नजारा, परेड और सलामी के बीच हुआ ध्वजारोहण
नौतनवा: गणतंत्र दिवस पर गांधी चौक का बदला नजारा, परेड और सलामी के बीच हुआ ध्वजारोहण
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गणतंत्र दिवस पर आज रविवार को नौतनवा कस्बे के गांधी चौक पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमनमणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि एसएसबी के कमांडेंट तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नौतनवा नगर के चेयरमैन गुड्डू खान, पूर्व चेयरमैन श्रीमती नायला खान अपने सभासदों के साथ गांधी चौक पर मौजूद पर एसएसबी के जवानों द्वारा परेड और सलामी के साथ ध्वजारोहण किया।
गांधी चौक का आज नजारा ही कुछ अलग दिख रहा था। यह नजारा राजपथ को याद दिला रहा था, जहां विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने बैंड बाजे के साथ राष्ट्रीय धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। जब कि
नौतनवा नगर पालिका द्वारा विभिन्न तरह की झांकियां निकालकर कई संदेश दिए। यहां तक कि भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत का अनोखा नजारा प्रदर्शित किया गया।
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के इंतजाम के लिए पुलिस और एसएसबी जवानो की टीम पूरे मुस्तैदी से लगी रही
आज के गणतंत्र दिवस का मुख्य आकर्षण के केन्द्र एसएसबी के जांबाज जवानो का परेड तथा बच्चों की झांकियो के साथ नगर पालिका परिषद द्वारा निकाली गई विभिन्न झांकियां काफी मनमोहक रही। जिसमें बैंक से फूल बरसाना स्वच्छता को संदेश देना आदि रहे।