हेलमेट जागरूकता रैली का चेयरमैन नौतनवा ने किया भव्य स्वागत
हेलमेट जागरूकता रैली का चेयरमैन नौतनवा ने किया भव्य स्वागत ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
19 जनवरी 2020 को जमशेदपुर से रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल क्लब जमशेदपुर के तत्त्वाधान में निकली हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली लेह लद्दाख, चंडीगढ़, मेघालय, मिजोरम, तमांग, राजस्थान भ्रमण करते हुए पोखरा नेपाल पहुंच कर अपना संदेश देकर आज वापस नौतनवां पहुचने पर नौतनवां के गाँधी चौक पर नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने जागरूकता रैली में आये सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और झण्डी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।
बता दे कि नौतनवा से यह रैली गोरखपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रांची होते हुए जमशेदपुर पहुचकर समाप्त हो जाएगी।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “आज हेलमेट की महत्ता को सीधी भाषा मे समझा जा सकता है कि जिस तरह आप विना कवर के मोवाइल नही रखते उसी प्रकार विना हेलमेट के बाइक चलाना उतना ही खतरनाक है जितना आग में कूदना।
इस रैली के माध्यम से लोगो को हेलमेट पहनने से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया गया, इस टीम की अगुआई कर रहे सुखबीर सिंह राजा ने बताया कि इसके पहले हमारी टीम ने बेटी बचाओ,एसिड अटैक, सर्व शिक्षा अभियान के बारे में लोगो को जागरूक कर चुकी है।
रैली में शिशिर रिचर्ड जॉन,रजत घोष,चन्दन खान, मोहम्मद हफीज,जहीरुदीन के अलावा शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर,राजकुमार गौड़,खुर्शेद आलम, संजय सिंह,डेनियल जोशुआ,अभिषेक जोशुआ,जॉनसन जोशुआ, माइकल,राम नारायण गौतम,राजेन्द्र जाय0,गोविन्द प्रसाद,सत्यप्रकाश, इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।