कोरोना वायरस: सोनौली बॉर्डर पर पहुंची चिकित्सकों की टीम
कोरोना वायरस :सोनौली बॉर्डर पर पहुंची चिकित्सकों की टीम।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
कोरोना वायरस से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से सटा मुल्क चीन में मृतकों की संख्या लगातार
बढ़ रही है। जिसके मद्देनजर नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले चीनी नागरिकों की स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के भारत द्वार के पास चिकित्सकों के एक टीम ने डेरा डाल कर विदेशी नागरिकों की जांच किया ।
बताया गया कि मंगलवार से चिकित्सकों का एक टीम भारतीय सीमा में कोरोना वायरस को देखते हुए नेपाल के रास्ते भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों की जांच किए जाएंगे। जांच कैंट में बलगम थूक में खून जांच की सैंपल के लिए चिकित्सकोंं की टीम तैनात रहेगी।मुख्य चिकित्साअधिकारी महाराजगंज ने कहा है कि सुनौली और ठूठीबारी बॉर्डर पर विदेशी नागरिकों की जांच के लिए चिकित्सक कैंप करेंगे।
हालांकि भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस सतर्क है । मास्क पहनकर आने वाले नागरिकों की गहन जांच कर रहे हैं।
बता दे कि कोरोना वायरस के शिकार हांगकांग, मकाऊ, ताईवान के साथ ही चीन के बाहर थाईलैंड , सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, च जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, अमेरिका, मलेशिया, फ्रांस, वियतनाम तथा दो नेपाल में कोरोनावायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश