नौतनवां: एसडीएम ने फिर डाला छापा,भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद।
नौतनवां: एसडीएम ने फिर डाला छापा,भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के भुंडी मोहल्ले में तस्करो के गोदामो पर एसडीएम की छापेमारी के बाद नौतनवा पुलिस बौखला गई है। और
एसडीएम नौतनवा को साथ लेकर पुलिस बाईपास से सटे मधुबनवा मोहल्ले में स्थित एक घर में मंगलवार की दोपहर को पुनः छापेमारी कर बड़ी मात्रा तस्करी के सामान बरामद किये जाने की संभावना है।
एसडीएम नौतनवा की देखरेख में घर की जांच की जा रही है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।