नेपाल: रुपन्देही में सड़क दुर्घटना, तीन की मौत, नौ घायल
नेपाल: रुपन्देही में सड़क दुर्घटना, तीन की मौत ,नौ घायल।
आई एन न्यूज रुपन्देही डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल रुपन्देही जिले के रोहिणी गावपालिका वड़ा नंबर 4 सुइलिहवा में तीन ट्रको के आपस में टकराने से तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है जब कि नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल हो रहा है।
तीनों मृतको की पहचान लालू कुर्मी ,मोविकन कुर्मी निवासी जिला नवल पारसी तथा पूर्ण बहादुर भुजेल जिला सुनसरी निवासी नेपाल के रूप में की गई है ।
बता दे कि भैरहवा से परासी की तरफ जा रहे लु १ ख ६७४५ नम्बर का ट्रक परासी से भैरहवा की तरफ आ रही ट्रक ना 2 ख ८४८१ और ना ५ ख ७८५६ नम्बर की ट्रक भीषण कोहरे के कारण आपस में टकरा गयी जिसमे 3 की युवक मृत्यु हो गई ।घायलो का इलाज यूनिवर्सल मेडिकल कलेज में हो रहा है।जब कि 5 अन्य गंभीर रूप से घायलो का इलाज भैरहवा भीम अस्पताल में हो रहा है।
जिल्ला प्रहरी कार्यालय प्रवक्ता प्रहरी निरिक्षक केशव ज्ञवाली ने खबर की पुष्टि किया है।