निचलौल रेंन्ज: बैखौफ है लकड़ी चोर, टैक्टर -ट्राली से ढोते है चोरी की लकड़ी
निचलौल रेंन्ज: बैखौफ है लकड़ी चोर, टैक्टर -ट्राली से ढोते है चोरी की लकड़ी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
महाराजगंज जिले के निचलौल रेंन्ज के जंगल से नक्शा – बक्शा टोले के रास्ते कीमती लकड़ी चोर लकड़ी चुराकर शहरों में बेचने के ले जा रहे थे जूनियर फॉरेस्टर अधिकारियों ने दबोच लिया।
खबरों के मुताबिक आज मंगलवार को फॉरेस्ट अधिकारियों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब लकड़ी चोर टैक्टर -ट्राली पर लादकर नक्शा बक्शा टोला तकरारी से सिसवा बाजार की तरफ कीमती लकड़ी चुरा कर ले जा रहे थे। फारेस्ट अधिकारियों ने घेरा बंदी कर चोरो को दबोच कर चोरी की लकड़ी बरामद कर लिया।
फॉरेस्ट विभाग के दरोगा प्रेमलाल यादव, मारकन्डेय पान्डेय वन रक्षक,शिवशंकर बड़े मशक्कत के बाद फॉरेस्ट अधिकारियों ने आवाज लकड़ियों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया।
मधवलिया रेन्ज के रेन्जर जगरनाथ प्रसाद ने बताया है कि अवैध लकड़ी के साथ झीनक पुत्र अयोध्या को गिरफ्तार कर टैक्टर – ट्राली पर लदे (नौ बोटा साखू) को कब्जे में ले लिया गया है और निचलौल रेंन्ज लाकर भारतीय वन अधिनियम 1927की धारा 26,41,42 ,एवं वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972की धारा 27,29,51के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा दिया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश