सोनौली:कोरोना हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था देखने पहुंचे सुधीर त्रिपाठी

सोनौली:कोरोना हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था देखने पहुंचे सुधीर त्रिपाठी

सोनौली:कोरोना हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था देखने पहुंचे सुधीर त्रिपाठीसोनौली:कोरोना हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था देखने पहुंचे सुधीर त्रिपाठी।

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली बॉर्डर के नोमेसं लैण्ड पर स्थित हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था को देखने पहुंचे सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने कहां की कोरोना वायरस को देखते हुए आज से दो स्थानों पर हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा की जा रही है। नगर में सर- सफाई के साथ-साथ चुना और दवा का छिड़काव भी हो रहा हैं। हेल्थ चेक पोस्ट में बैठने वाले चिकित्सकों की हर संभव मदद किया जा रहा है ।
श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि चिकित्सकों का दल कोरोना वायरस के लक्षण के रोगियों की पहचान के लिए पूरी तरह से अलर्ट है।

सोनौली:कोरोना हेल्थ चेक पोस्ट की व्यवस्था देखने पहुंचे सुधीर त्रिपाठी
चित्र परिचय:सुधीर त्रिपाठी को मास्क लगाकर स्वागत करते हुए

बुधवार तीसरे दिन इंडो नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक हेल्थ चेकपोस्ट स्थापित है। जब कि दुसरा हेल्थ पोस्ट इमीग्रेशन कार्यालय में स्थापित होगा। जिसमे 5 सदस्यीय चिकित्सकों का दो टीम तैनात है। चिकित्सकों की टीम नेपाल के रास्ते आने वाले विदेशी नागरिकों में कोरोना वायरस के संभावित लोगो की जाच में जुटा है।
पाच सदस्यीय चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ राजीव शर्मा ने कहा कि चिकित्सक दो शिफ्ट में कार्य कर रहे हैं। पहला शिफ्ट सुबह 8: बजे से 2: बजे तक और दूसरा शिफ्ट 2: बजे से शाम 8: बजे तक है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज 11 विदेशी नागरिकों की जांच की गई है। जिसमें चार बैंकाक और 7 थाईलैंड के नागरिक रहे।
श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के लक्ष्ण किसी व्यक्ति में मिला तो उसे आईसुलेशन किट के जरिए रोका जाएगा और या तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा या फिर उसे विशेष व्यवस्था से अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
इसके पहले डॉ राजीव शर्मा ने श्री त्रिपाठी को मास्क लगाकर उनका स्वागत किया और लोगों को मास्क वितरित किया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे