महाराजगंज: इतना जांच होगा वर्दी उतर जाएगी–भाजपा विधायक फरेंदा

महाराजगंज: इतना जांच होगा वर्दी उतर जाएगी--भाजपा विधायक फरेंदा

 महाराजगंज: इतना जांच होगा वर्दी उतर जाएगी–भाजपा विधायक फरेंदा

आई एन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क;
उ०प्र० महाराजगंज जिले के फरेंदा के भाजपा विधायक ने आम नागरिको के बीच थानाध्यक्ष बृजमनगंज को किस अंदाज में समझाया उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और सुना है।
विधायक को इस वीडियो में एक कहते देखा और सुना जा रहा है कि 2 माह से जांच कर रहे हो वर्दी उतर जाएगी 2 दिन बाद मैं लखनऊ जा रहा हूं इतना जांच होगा कि जांच करते रह जाओगे।
आइए हम दिखाते और सुनाते हैं उस वीडियो को जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों में आम चर्चा है कि जब सत्ता पक्ष के नेता सरेआम सैकड़ों लोगों के बीच पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार करेंगे तो आम जनमानस में किस तरह का संदेश जाएगा।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे