महराजगंज:तीन फरवरी से शुरू होगा सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान

महराजगंज:तीन फरवरी से शुरू होगा सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान

महराजगंज:तीन फरवरी से शुरू होगा सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान
5297 बच्चों व 952 गर्भवती को लगेगा टीका।
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
सघन मिशन इंद्र धनुष-2 अभियान आगामी तीन फरवरी से शुरू होगा। इस अभियान में 5297 बच्चों तथा 952 गर्भवती को टीका लगेगा।
जिला प्रति रक्षण अधिकारी/ उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आईए अंसारी ने कहा कि चार चरणों में चलने वाला सघन मिशन इंद्र धनुष-दो अभियान का दो चरण समाप्त गया है। तीसरे चरण का अभियान तीन फरवरी से चलेगा।
यह अभियान भी पांच ब्लाकों बृजमनगंज, धानी, नौतनवा, सिसवा तथा लक्ष्मीपुर में चलेगा। इसके लिए आशा, आंगनबाङी व एएनएम (ट्रिपल ए) की 125 टीम लगाई गई हैं।
अभियान के तहत शून्य से 2 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती का टीकाकरण कराया जाएगा।अभियान एक-एक सप्ताह( 03 फरवरी से 13 फरवरी) तक( बुधवार, शनिवार व रविवार को छोड़कर)चलेगा।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से निर्देश है कि कम से कम 90 फीसद बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण हो जाए। टीकाकरण के लिए कुल 752 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने पांचों ब्लाकों के सभी संबंधित अधीक्षकों/ प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि टीकाकरण सत्र के एक दिन पहले आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीकाकरण सत्र की जानकारी दिलवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही प्रत्येक सत्र का उदघाटन ग्राम प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से करवाना सुनिश्चित कराएं तथा शत प्रतिशत टीकाकरण कार्य में उनसे भी सहयोग प्राप्त करें।
——
धर्मगुरूओं का लेंगे सहयोग

टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर आईए अंसारी एवं यूनिसेफ के जिला संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले अभियान में पांचों ब्लाकों में 323 ऐसे परिवार चिन्हित थे जो टीकाकरण कराने में प्रतिरोध करते हैं। मगर उन्हें समझाया गया तो 28 परिवार के लोग मान गए तथा बच्चों का टीकाकरण करा लिया। मगर अभी भी 295 परिवार ऐसे हैं जो टीकाकरण का प्रतिरोध कर रहें हैं जिन्हें समझाने के लिए धर्म गुरूओं का सहयोग लिया जाएगा।
——
डीएम, सीडीओ के समझाने पर लगवाया टीका

जनवरी माह में चले टीकाकरण अभियान का जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल विभिन्न ब्लाकों में जायजा लिया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि सिसवा ब्लाक के ग्राम बंदी के इंदू टोला निवासी लड्डू अपने बच्ची को टीका नहीं लगवा रहा है । डीएम लड्डू के घर पहुंचे तथा समझाया तो वह अपनी पुत्री दिव्या को टीका लगवाने को तैयार हो गए।
इसी प्रकार जब सीडीओ धानी ब्लाक पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ग्राम पंचायत बरगदही में एक व्यक्ति अपने पांच माह के बच्चे को टीका नहीं लगवा रहा है। सीडीओ उसके घर गए तथा टीके के महत्व को समझाया तो उसने भी टीका लगवाने से सहमति जताया।
महराजगंज, उ०प्र०
29 जनवरी 2020

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे