पूर्वांचल बैंक बहादुरी: कैशियर ने किया दुर्व्यवहार, आक्रोश

पूर्वांचल बैंक बहादुरी: कैशियर ने किया दुर्व्यवहार, आक्रोश

पूर्वांचल बैंक बहादुरी: कैशियर ने किया दुर्व्यवहार, आक्रोश

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क : पूर्वांचल बैंक बहादुरी बाजार के कैशियर ने बैंक में पैसा निकालने आये एक उपभोक्ता से दुर्व्यवहार करने की बात सामने आई है । जिसको लेकर लोगो में आक्रोश है।
युवक का आरोप है कि वह छ: हजार रुपये निकासी के लिए फार्म लेकर कैशियर के पास पहुंचा । कैशियर ने युवक से कहा कि छ: हजार रुपये की निकासी नही हो पायेगी । युवक ने जानना चाहा कि क्यों । जिस पर कैशियर साहब को गुस्सा आ गया उन्होंने कहा कि अगर आपका खाता आधार से लिंक है तो दस हजार रुपये से कम की निकासी बैंक से नहीं होगी। उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि पहली बार बैंक आये हो तुम्हें मालूम नहीं है । मैं यहां तीन साल से हूँ । सबको जानता हूँ । इतना सुनकर युवक चुपचाप वहाँ से चला गया और बैंक के एक जिम्मेदार अधिकारी को इस मामले से अवगत कराया । जिसपर अधिकारी ने युवक से बड़े ही विनम्रता से कैशियर के दुर्व्यवहार पर क्षमा मांगा तथा उन्होंने कहा कि काम का अधिक बोझ होने और स्टाफ की कमी होने से कभी-कभी एसा हो जाता है । उन्होंने यह भी कहा कि जनता को इस बात को समझना चाहिए और बैंक कर्मियों का सहयोग करना चाहिए ।
बता दें कि पूर्वांचल बैंक बहादुरी बाजार के कैशियर इसी बैंक में लगभग पिछले तीन साल से जमें हुए हैं । पहले भी कई बार पंकज के रवैये को लेकर शिकायतें मिल चुकी हैं । (महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे