नेपाल भैरहवा: जूट बोरा के बंडल से दबकर एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत
नेपाल भैरहवा: जूट बोरा के बंडल से दबकर एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत।
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
रुपन्देही जिला के भैरहवा कस्बे के वार्ड नंबर 6 पिपरहिया चौकी नजदीक किराये के माकन में रहकर कर जूट के बोरा का रिपेरिंग कर रहे एक परिवार के चार लोगो की मौत होने की खबर है। मृतक सभी विहार के रहने वाले है।
खबरो के मुताबिक सहजाद हुसेन, पत्नी श्रीमती सद्धव खातुन,6 वर्षीय लड़का सुल्तान रजा और दो वर्षीय बच्ची सहिना खातुन जूट के बोरे का लाट के गिरने से सभी की मौत हो गई है।
भैरहवां भीम अस्पताल के सचुना अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने खबर की पुष्टि किया है।
रुपन्देही जिला प्रहरी कार्यलय इंस्पेकटर केशव ज्ञवाली ने बताया है की गल्लामंडी में पुराने खाली बोरा का रिपेरिंग करते थे जिनकी मौत हो गयी है।
भीम अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है और पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को शव सौप दिया जायेगा।