जिले को कुष्ठ मुक्त करने को डीएम ने दिलाई शपथ

जिले को कुष्ठ मुक्त करने को डीएम ने दिलाई शपथ

जिले को कुष्ठ मुक्त करने को डीएम ने दिलाई शपथजिले को कुष्ठ मुक्त करने को डीएम ने दिलाई शपथ

जल्‍दी जांच कराएं, पूरी दवा खाएं , कुष्‍ठ मुक्‍त हो जाएं’

13 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोजी अभियान
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने गुरुवार को सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनरा से कुष्ठ रोगी अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए लोगों घोषणा पत्र सुनाया तथा उपस्थित लोगों को जिले को जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए संकल्प करवाया।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग लाइलाज रोग नहीं है। इसमें सेवा भाव की जरूरत है। अभियान को लेकर प्रचार प्रसार जोर शोर से कराया जाएँ। अभियान में लगे लोग गांव गांव जाकर पूरे मनोयोग से लोगों का परीक्षण करें तथा रोगियों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। अभियान के दौरान लोगों के बीच कुष्‍ठ रोग को लेकर जागरुकता पैदा की जाएगी
डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आईए अंसारी से ने कहा कि कुष्‍ठ के विरुद्ध युद्ध थीम के साथ स्‍पर्श कुष्‍ठ अभियान चलाया जा रहा है।
जिला कुष्ठ काउंसलर डाक्टर अनिल कुमार ने कहा कि अभियान को प्रभावी बनाने के लिए 12 पैरा मेडिकल वर्कर, 25 एनएमए तथा एक फिजियोथिरेपिस्ट लगाए गए हैं। आशा कार्यकर्ता, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गांवों में पोस्‍टर व पम्‍पलेट बाँट कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
पोस्टर व पंपलेट में कुष्‍ठ रोग के लक्षण तथा जांच व इलाज के बारे में भी जानकारी रहेगी। अगर किसी भी व्‍यक्ति के अन्‍दर कुष्‍ठ रोग के लक्षण पाए जाते हैं तो उनका नाम रजिस्‍टर में अंकित करके उसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
गोष्ठी में ग्राम प्रधान रामप्रीत, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह आदि भी मौजूद रहे।
—-
स्वास्थ्य विभाग का सुझाव

-जल्द जांच, समय से इलाज।
-कुष्ठ रोग से मुक्ति, विकलांगता से बचाव।
-चमड़ी पर दाग चकत्ते, सून्नपन कुष्ठ रोग हो सकता है।
-कुष्ठ का मुफ्त इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है।
-कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक सो जाता है।
-कुष्ठ रोगी से भेदभाव न करें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
30 जनवरी 2020

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे