नेपाल बेलहिया: नशीले दवा की खेप और हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार
नेपाल बेलहिया: नशीले दवा की खेप और हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में स्थित एक होटल में नेपाल पुलिस की छापामारी में एक महिला एक पुरुष के पास से नशीली दवाओं की एक बड़ी के साथ ही मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
खबरा के मुताबिक रूपन्देही जिला के भैरहवा सिद्धार्थनगर पालिका वडा नम्बर नम्बर एक बेलहिया स्थित एक होटल रूम नं 136 से एक नेपाली महिला एक पुरुष को नशीले दवा की एक खेप के साथ जिल्ला पुलिस कार्यालय रुपन्देही की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए पुरुष ने अपना नाम बिष्णु गाहा मगर तथा महिला ने
रेनु बनिया बताया दोनो भैरहवा के पास के रहने वाले है।
पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए इस धंधे से जुड़े लोगों का नाम और पता करने में जुटी हुई है।