नौतनवा: लाइमलाइट गायन प्रतियोगिता में बच्चे और बच्चियां बिखेर रहे हैं जलवा
नौतनवा: लाइमलाइट गायन प्रतियोगिता में बच्चे और बच्चियां बिखेर रहे हैं जलवा।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
लाइम लाइट मेरी नई पहचान नामक गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 64 बच्चे बच्चियां कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं।
नौतनवा के बाईपास रोड पर स्थित व्हाइट हाउस में आज रविवार को आयोजित गायन प्रतियोगिता में 600 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 64 बच्चे फाइनल राउंड में पहुंचे हैं। जो आज लाइमलाइट के माध्यम से जिला ही नहीं देश को अपनी आवाज देंगे।
इस कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान स्वयं सुबह से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। उन्होनें कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे बच्चियों उनके अभिभावकों तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथि, अतिथि, जूरी मेंबर, पत्रकार गण सभी को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था किया है।
बता दें कि लाइमलाइट के माध्यम से महाराजगंज जिले के बच्चे बच्चियां जो गायन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें लाइमलाइट एक बड़ा मंच देकर उनके श्वर को जिला देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैलाने की योजना बना रखा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से विजेता विनर को फिल्मों में कार्य करने का अवसर मिलेगा जिसके माध्यम से अपना भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले सभी प्रमुख अतिथियो का स्टेज पर बच्चियों द्वारा कुमकुम का टीका लगाकर तथा चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान द्वारा बुके भेंट कर
अमन मणि त्रिपाठी विधायक नौनवा, डा० राजेन्द्र मणि त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनोैली,नौतनवा विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, राजाराम जायसवाल, सहायक एसएसबी कमांडेंट नौतनवा अरविंद मोर्या,विरेन्द्र राव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नौतनवा का श्री खान ने स्वागत किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद है।(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)
(शेष खबरे थोड़ी देर में)