नौतनवा बना तस्करों का ट्रांजिट प्वाइंट, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
नौतनवा बना तस्करों का ट्रांजिट प्वाइंट, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
एसडीएम और सीओ ने छापेमारी कर फिर पकड़ा तीसरे मुल्क का कनाडियन मटर
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क नेपाल सीमा से सटे व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा से सटे क्षेत्रों से अवैध कारोबार करने वाले तस्करों में युद्ध छिड़ गया है। तस्कर एक दूसरे के सामानों को पकड़वाने में भिड़ गए है। सप्ताह भर में एसडीएम नौतनवा ने लाखों रुपये के मुल्य का तीसरे तीसरे मुल्क का सामान बरामद कर सीज करा दिया है।
बता दे कि बीते सप्ताह एसडीएम ने एक बड़े तस्कर के डंपिंग हाउस पर छापेमारी कर लगभग 70 बोरी विदेशी कॉनेडियन मटर बरामद किया। इसके बाद तो बरामदगी का सिलसिला शुरू हो गया। एक दूसरे स्थान पर उसी दिन सुबह छापेमारी कर करीब 50 बोरी कनाडिएन मटर बरामद किया। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा नेपाल के मार्चवार में भी राजस्व ‘टीम ने भारतीय सीमा में लाए जाने के लिए रखा गया सैकड़ों बोरी मटर बरामद कर उसे जप्त कर लिया है।
रविवार की रात्रि को क्षेत्राधिकारी और एसडीएम नौतनवा के नेतृत्व में एसएसबी टीम ने नौतनवा थाना क्षेत्र के सुंडी गांव में तीन स्थान अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सैकड़ों बोरी कनाडियन मटर बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है।
बताते चलें कि सीमा पर एसएसबी की कड़ी निगरानी है। समय-समय पर कस्टम विभाग का टीम भी पेट्रोलिंग करता है। पुलिस की तो बात ही छोड़िए सुबह से देर शाम तक एक सिपाही नेपाल से आने वाले बोरियों की निगरानी करता है।
उसके बावजूद भारतीय सीमा के 4 किलोमीटर अंदर करोड़ों रुपए के कनाडियन मटर की बरामदगी सुरक्षा को लेकर एक चिंता का विषय है। लगातार बरामदगी कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं।
बताया गया है कि नेपाल से तस्करो के सैकड़ो कैरिअर साइकिलो पर माल सामान लादकर प्रतिदिन कस्बे के बाहर बाईपास से सटे स्थानों पर डंप करते हैं और यहां से देर रात को ट्रकों पर लादकर कानपुर, गोरखपुर के लिए रवाना कर देते हैं । यह धंधा एक लंबे समय से चल रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश