घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज

घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज

घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राजघर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज

प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर रहा खास जोर

कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई सेहत की मुफ्त जांच।

कहीं विधायकों, कहीं ब्लाक प्रमुखों ने तो कहीं प्रधानों ने किया मेले का उदघाटन

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 4815 लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज का। कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। सभी आरोग्य मेले का उदघाटन कहीं विधायकों, कहीं ब्लाक प्रमुखों तो कहीं ग्राम प्रधानों ने किया।
सदर ब्लाक के रम्हौली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेले का उदघाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ। सभी लोग अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं। बीमारी हो तो दवा लें और स्वस्थ रहें।
जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने मेले में लगे चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि जन भावनाओं के प्रति सचेष्ट रहने की आवश्यकता है। कोई भी रोग हो समय से उपचार हो तो निश्चित ही मरीज को लाभ मिलेगा।
उन्होंने आशा, आंगनबाङी और एएनएम को निर्देशित किया कि घर घर जाकर लोगों को अवगत कराएं कि यदि किसी को कोई बीमारी हो तो वह अस्पताल पर जाकर इलाज कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कि इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आगामी मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा।
इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ महेन्द्र कुमार, डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी, सदर सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर के पी सिंह,बीपीएम, सूर्य प्रताप सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह प्रमुख तौर से मौजूद रहे।

मेले में मिलीं सुविधाएं

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण

173 लोगों का बना आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर कुल 173 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।

ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद

• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा।
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श।
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा।
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग।
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग।
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
02 फरवरी 2020

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे