नौतनवा लाइमलाइट सीजन 2 के विजेता बने पड़रौना के सचिन पाठक
नौतनवा लाइमलाइट सीजन 2 के विजेता बने पड़रौना के सचिन पाठक ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पॉपुलर सिंगिंग रिएलटी शो गुड़डू खान प्रजेंट्स “लाइमलाइट मेरी नई पहचान, सीजन 2 के विजेता बने पडरौना के सचिन पाठक की जीत पर लोगों ने दिल खोलकर उनका हौसला बढ़ाया सचिन ने महज 15 साल की उम्र में 4 कंटेस्टेंटो को पीछे छोड़कर व बेहतरीन परफार्मेंस देकर इस खिताब को अपने नाम किया जबकि नौतनवा के रणधीर सिंह को दूसरे व परमात्मा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
“लाइमलाइट मेरी नई पहचान, सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले रविवार को नौतनवा स्थित व्हाइट हाउस द मैरेज हाल में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक मान0 अमन मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि सोनौली न0प0 अध्यक्ष प्रति0 सुधीर त्रिपाठी व समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि “इस तरह के आयोजन टीवी चैनलों पर ही देखने को मिलती है परन्तु नौतनवा में इस तरह के कार्यक्रम कर गुड़डू खान ने जो मंच यहां के कलाकरों को दिया है इसके लिए वो काबिले तारीफ है,
*विशिष्ट अतिथियों* ने कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी गुणवान कंटेस्टेंटो को बधाई दिया और कहा कि आपने अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास किया परन्तु जजेज को भी सर्वोत्तम में ही वेस्ट चुनना पड़ता है।
कार्यक्रम के (आयोजक) प्रोड्यूसर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने कहा कि “हमारे जिले में प्रतिभावान सिंगरों की कोई कमी नही है बस उन्हें एक स्थायी मंच मिलने की देरी थी जिसे लाइमलाइट मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहा है,
श्री खान ने सभी अतिथियों, कंटेस्टेंटो,ज्यूरी के सदस्यों डैनियल जोशुआ,आशीष शर्मा व तन्मय मुखर्जी, कमेंटेटर नौतनवा न0पा0 पूर्व अध्यक्ष नायला खान व एलिजाबेथ,एंकरिंग कर रहे राजेश ब्वाएड व उपस्थित दर्शकों का अभिवादन किया।
इस अवसर पर अभिषेक जोशुआ,जॉनसन जोशुआ एवं माइकल,डॉ0 अजीत मणि त्रिपाठी,अनन्त मणि,अनय मणि व अमृत मणि त्रिपाठी,राजाराम जाय0,अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव,SSB से अरविन्द मौर्या के अलावा सम्मानित सभासद गण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश