सोनौली को रोशनी युक्त और कीचड़ मुक्त बनाने का लिया है संकल्प—सुधीर त्रिपाठी

सोनौली को रोशनी युक्त और कीचड़ मुक्त बनाने का लिया है संकल्प---सुधीर त्रिपाठी

सोनौली को रोशनी युक्त और कीचड़ मुक्त बनाने का लिया है संकल्प---सुधीर त्रिपाठीसोनौली को रोशनी युक्त और कीचड़ मुक्त बनाने का लिया है संकल्प—सुधीर त्रिपाठी

सोनौली को रोशनी युक्त और कीचड़ मुक्त बनाने का लिया है संकल्प---सुधीर त्रिपाठीआई एन न्यूज सोनौली डेस्क: आदर्श नगर पंचायत सोनौली के 2 वार्डों में सड़क लोकार्पण के मौके पर भारी संख्या में उपस्थित वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक के सहयोग से अभी तक के कार्यकाल में हमने प्रत्येक वार्ड को बिजली से जगमगवाने, इंटरलॉकिंग सड़क, नाली देने का पूरा प्रयास किया है। हमने संकल्प लिया है प्रत्येक वार्ड को कीचड़ व अंधेरे से मुक्त करने का। आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहा तो इसको हर हाल में पूरा करने का कार्य करूँगा।

इस मौके पर वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि आप से जो  विकास का वादा हमनें किया उसे पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हूँ। सोनौली को रौशनी युक्त और कीचड़ मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा हूँ।

सोमवार की दोपहर को आदर्श न०पं०सोनौली के वार्ड नं०7 राहुलनगर में आर०सी०सी सकड़ एवं वार्ड नं०4 माधवराम नगर के शानदार इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का लोकार्पण नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने रिबन काटकर किया।
इस मौके पर वार्डवासियों ने सड़क के निर्माण की खुशी जाहिर करते हुए विधायक एवं चेयरमैन प्रतिनिधि को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर सभासद विनय यादव,अफरोज खान,बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,प्रेम यादव, नजामुद्दीन खान एवं ओमप्रकाश शुक्ला,आशिक अली, कन्नौजिया,आशुतोष त्रिपाठी, अशर्फी लाल,रामअशीष तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे