विश्व कैंसर दिवस: कैंसर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

विश्व कैंसर दिवस: कैंसर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

विश्व कैंसर दिवस: कैंसर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
आई एन न्युज नेपाल/भैरहवा
रूपन्देही जिला के लायंस क्लब ऑफ भैरहवा लुम्बिनी द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नेपाल नेत्र ज्योति संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सागर प्रताप राणा ने किया।
इस अवसर मुख्य अतिथि राणा ने कहा कि अगर समय पर कैंसर की पहचान और इलाज नहीं किया गया तो इस विमारी से मौत हो सकती है।
श्री राणा ने यह भी कहां कि नागरिकों को कैंसर के प्रति संवेदनशील होना चहिए।
रोहिणी गावपालिका अध्यक्ष सनोज कुमार यादव ने कहा कि कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन एक प्रशसंनीय कार्य है।
हमें इस कार्य में सहयोग करने का अवसर मिला जिसके लि८ हम सभी के अभारी है।
लायन्स क्लब अफ सिद्धार्थनगर सेन्टिनियल अध्यक्ष सतीश कौशल (दिपक) ने कैंसर की जागरुकता कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बताया।
लायन्स क्लब अफ भैरहवा के लुम्बिनी संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार रौनियार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संयोजक क्लब के कोषाध्यक्ष सालु कुंवर ने स्वागत किया।
इस मौके पर विजया खत्री, लक्ष्मी के.सी, डा. आरिफ हुसेन, डा. सगुन बहादुर थापा, डा. ज्ञानेन्द्र लामिछाने, राजा बाबु क्षेत्री ,गौतम गुप्ता, राजन शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे