स्वच्छ जल पीकर तमाम बीमारियो से बचा जा सकता– स०कमांडेंट एसएसबी
स्वच्छ जल पीकर तमाम बीमारियो से बचा जा सकता– स०कमांडेंट एसएसबी
आईएन न्यूज़ महाराजगंज डेस्क:
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी सुरक्षा के साथ-साथ मानवता और बंधुत्व की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को सशस्त्र सीमा बल नौतनवा के सहायक कमांडेंट बरजीत सिंह ने खैराघाट सीमा चौकी के गांव कास्त खेरा, बड़ा बाडूयां, राजमन्दिर कला, भाबनी बुजुर्ग में इण्डिया मार्का
हैंडपंप उदघाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि हैंड पंप को स्थापित करने के पीछे उद्देश्य मात्र कितना है कि भारत-नेपाल के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले सभी लोगों को शुद्ध पेयजल मिले। शुद्ध पेय जल से तमाम बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आपके बीच उपस्थित होकर आपके दिलो में सुरक्षा और राष्ट्रीयता का भाव पैदा करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक राजकुमार, सहायक उप निरीक्षक श्याम सिंह, मदनलाल, सहायक उप निरीक्षक(बेतार)अतुल कुमार, मुख्य आरक्षी महमूद नज़ीर हुसैन, किशोर कुमार राणा, रघुवीर सिंह, महमद शावर, अरोक्षी शेर अली, राकेश कुमार, प्रगट सिंह, सर्वेश सिंह, मौलाना अब्दुल वाज़िद फ़ैज़ी (ग्रामप्रधान) मेहबूब आलम-ग्राम प्रधान, राम अंचल गौतम ग्राम प्रधान, प्रदीप पांडेय ग्रामप्रधान, जमील खान, श्याम कुमार, सजनवा, अजय पांडेय, गौतम गुप्ता, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश