डीएम को सौपा विधायक नौतनवा ने विकास में शिकायतों का पुलिंदा

डीएम को सौपा विधायक नौतनवा ने विकास में शिकायतों का पुलिंदा

डीएम को सौपा विधायक नौतनवा ने विकास में शिकायतों का पुलिंदा।
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
नौतनवां के जिलास्तरीय सम्पूर्ण तहसील दिवस मे क्षेत्रीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ पहुच कर क्षेत्र की समस्या से जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को अवगत कराते हुए शिकायतो की एक पुलिंदा सौपा है।
जिसमें क्षेत्र की जीवन रेखा रोहीन नहर प्रणाली जो लगभग 20 वर्षों से बंद पड़ी हुई है। जिसके संचालित न होने के कारण हमारे क्षेत्र में समस्त किसानों को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रोहीन नहर प्रणाली के हेड से लगभग 100 करोड रुपए आवंटित हो गए हैं। परंतु अभी तक कार्य नहीं शुरू कराया जा सका है। नहर का संचालन न शुरू होने से क्षेत्र के किसानो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसानों में घोर असंतोष व्याप्त है। इस कार्य को अभिलंब कराने की जरूरत है। विधानसभा क्षेत्र में धान क्रय केंद्र समय से नहीं खोला गया। अधिकारियों ने किसानों का धान नहीं तौला गया।
मजबूर होकर बिचौलियों के हाथ बेचना पड़ा, अधिकारियों की मिली भगत से उसको खरीदकर करोड़ों करोड़ों रुपया हड़पने का काम किया है । इसकी गहनता से जांच कराकर धान करे केंद्र समय से न खुलना उपयुक्त स्थानों पर न खुलना और किसानों का धान ना खरीदना इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
प्रदेश की अत्यंत महत्वकांक्षा योजना सरयू राप्ती नहर प्रणाली पर काम तेजी से चल रहा है। जिस की गुणवत्ता अत्यंत निम्न है। जिसमें स्थानीय अभियंता लोग ठेकेदारों से मिलकर गुणवत्ता विहीन का काम कर रहे हैं । स्थानीय अधिकारी किसानों से मिलकर नहर एलाइमेट परिवर्तन कर दे रहे हैं। जिनसे पैसा पा रहे हैं उनकी जमीन ले रहे हैं। जिनसे पैसा नहीं पा रहे हैं उनकी जमीन से अपना एलाइनमेंट बदल दे रहे हैं। इसमें घोर भ्रष्टाचार होने की शिकायत प्राप्त हुई है।
उन्होंने जिलाधिकारी से अभिलंब पुराने एलाइनमेंट और नए एलाइनमेंट दोनों का मिलान कराकर दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार की इस राशि योजना का लाभ क्षेत्र के किसानों तक पहुंच सके।
इस समय क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है सड़के टूटी-फूटी पड़ी हुई है जिनकी मरम्मत सही समय से नहीं हो रहा है । मरम्मत के नाम पर अधिकारी पैसे का बंदर बाट कर रहे हैं । तमाम सड़को पर काम हुआ है जो अत्यंत निम्न गुड़वक्ता का काम हुआ है। एक तरफ बन रहा है तो दूसरी तरफ सड़के उखड़ रही है। जांच करा कर दोषी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत वितरण प्रणाली अत्यंत क्षत विक्षत है । नौतनवा से ठुठी बारी 32 किलोमीटर दूरी में एक भी सब स्टेशन न होने के कारण नौतनवा और ठूठीबारी के बीच में पड़ने वाले तमाम गांव की बिजली कटी रहती है। परसा मलिक में सब स्टेशन स्वीकृत होने के बाद भी काम नही शुस हुआ। विद्युत आपूर्ति को ठीक कराने एवं सब स्टेशन का स्थापना अविलंब कराने हेतु निर्देश देने की कृपा करें। डंडा नहर प्रणाली जिसकी मरम्मत अभी अभी हुई है। इसका संचालन अभी ठीक से नही हो पा रहा है। इसके भी टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कृपया सिचाई विभाग से ध्यान दिला कर डन्डा नहर प्रणाली से शिक्षित गांव तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कृपा करें।
इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली तथा गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
हमारे निचलौल संवाददाता के मुताबिक—
आज तहसील समाधान दिवस एसडीएम निचलौल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। तहसील दिवस में 101 मामले आए जिसमे 6 मामला निस्तारण किया गया। कोई कर्मचारी अनुपस्थित नहीं मिले। यह पहला मौका था जब तहसील स्तरीय समाधान दिवस पर फरियादीयो ने अपनी शिकायत दर्ज कराया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे