हाइटेक हुईं आशा संगिनी,सूचनाओं के आदान-प्रदान में आएगी तेजी
हाइटेक हुईं आशा संगिनी,सूचनाओं के आदान-प्रदान में आएगी तेजी
एसीएमओ ने आशा संगिनियों के बीच वितरित किया स्मार्ट फोन।
आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क:
स्मार्ट फोन से न केवल योजना के प्रचार प्रसार में तेजी आएगी, बल्कि सभी अभिलेखीय कार्य त्वरित गति से होंगे।
यह बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( एसीएमओ) डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आशा संगिनियों को स्मार्ट फोन वितरण तथा आशा संगिनियों व ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर ( बीसीपीएम) के एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि अब आशा संगिनी स्मार्ट फोन के जरिए सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से कर सकती है। सभी अभिलेख ऑनलाइन करने में मदद मिलेगी। अब वह समुदाय के लाभ के सामानों की ऑनलाइन डिमांड कर सकती हैं।
परिवार नियोजन सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने बीसीपीएम व आशा संगिनियों को एफपीएलएमआईएस( फैमिली प्लानिंग लाजिस्ट मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम) के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन से एप के जरिए परिवार नियोजन की सामग्री के स्टाक की वास्तविक जानकारी हासिल करने तथा आनलाइन डिमांड करने में मदद मिलेगी। एसएमएस के जरिए भी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सकता है।
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर ( डीसीपीएम) संदीप पाठक ने बताया कि जिले में कुल 96 आशा संगिनी हैं, जो 2530 आशा कार्यकर्ताओं का पर्यवेक्षण करती हैं। अब स्मार्ट फोन के जरिए उनका काम और आसान हो जाएगा। स्मार्ट फोन सभी 96 संगिनियों को दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोनमती , पूनम, संतोषी देवी, सन्ध्या, गीता, सीमा, नीलम, शशि शर्मा, सविता, विनीता, सन्ध्या देवी,गीता अनिता आदि आशा संगिनी मौजूद रहीं।
आशा संगिनी कमलावती ने बताया कि स्मार्ट फोन मिल जाने से रिपोर्टिंग, ऑनलाइन मांग, स्टाक आदि की जानकारी हासिल करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
आशा संगिनी सीमा तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण में एप के बारे में विस्तार से जानकारी मिली, जिससे काम करने में आसानी होगी, काम भी जल्दी हो जाएगा। सूचनाओं के आदान प्रदान में मदद मिलेगी।
04 फरवरी 2020
महाराजगंज उत्तर प्रदेश