CAA के विरोध में गांव में निकाली रैली,पहुंची पुलिस , सड़क तक नहीं आ पायी रैली
CAA के विरोध में गांव में निकाली रैली,पहुंची पुलिस , सड़क तक नहीं आ पायी रैली।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महाराजगंज जिला मुख्यालय से सटे गबड़ुआ गांव में रैली निकालने की तैयारी कर रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया। रैली की सूचना पर एसडीएम सदर और सीओ की अगुवाई में भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने लोगों को रैली निकालने से रोक दिया। ३स दौरान कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है। काफी देर तक पुलिस ने समझाने की कोशिश की इसके बाद गांव में ही दो सौ मीटर तक लोग जुलूस की शक्ल में चले और लौट आए।
बता दे विरोध करने वाले लोगों के हाथों में तिरंगा था। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
विरोध जताने वालों में गांव के हाफिज शाहबान, मोहरम, मारूफ, अजमल, मो.रजा, नुरुल हसन, जिकरूल्लाह, सलीम, आफिज शोएब, शाहिद, अब्दुल रहमान, फखरूद्दीन आदि लोग रहे । उन्होंने कहा कि रैली निकालने के लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति ली थी। लेकिन ऐन वक्त पर अनुमति को निरस्त कर दिया। शांतिपूर्ण विरोध नागरिकों का अधिकार है।उससे भी वंचित किया जा रहा है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में लोगों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) अल्पसख्ंयक में खासतौर पर मुस्लिम विरोधी है। देश के लिए हानिकारक है। मुस्लिमों के अधिकारों का इससे हनन होगा। इस वजह से सीएए का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति से सीएए को वापस लेने की मांग की।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश