महाराजगंज :गर्भवती की होगी जांच, बनेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

महाराजगंज :गर्भवती की होगी जांच, बनेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड

महाराजगंज :गर्भवती की होगी जांच, बनेगा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड
पीजी कालेज खेल मैदान पर आयोजित होगा दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला।
बाल व किशोर स्वास्थ्य की जांच समेत प्रत्येक मर्ज के इलाज और रेफरल की सुविधा मिलेगी।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
नगर के जवाहरलाल नेहरू स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का आगाज 8 फरवरी को सुबह 9.30 बजे से होगा। मेले में प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास फोकस होगा और यहां आने वाले लोगों के प्रत्येक मर्ज का इलाज किया जाएगा। मेले का समापन 09 फरवरी को होगा।
यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड व दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा भी दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर उच्च चिकित्सा केंद्र पर मरीजों को रेफर किया जाएगा। मेले में अधिक से अधिक लोग आए स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार कराएं इसके प्रचार प्रसार और आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं।
मेले के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद (एसीएमओ) ने बताया कि मेले का शुभारंभ सांसद पंकज चौधरी 8 फरवरी तथा समापन 09 फरवरी को करेंगे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार की उपस्थिति में होगा। मेला सुबह साढ़े नौ बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा।
नोडल अधिकारी ने बताया कि मेले में 03 फिजिशियन, दो बाल रोग विशेषज्ञ, एक सर्जन,एक नेत्र रोग विशेषज्ञ, एक नाक, कान, गला के, 04 मातृत्व स्वास्थ्य रोग के 06 आयुष चिकित्सक के साथ-साथ मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्र, चर्म, दंत, गैर संचारी रोग और कुष्ठ रोग विशेषज्ञ सेवाएं देंगे।
मेले के सफल संचालन के लिए क्षेत्र के एसीएमओ डॉ.महेन्द्र कुमार , एसीएमओ डाक्टर विवेक श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डाक्टर आईए अंसारी , जिला कुष्ठ अधिकारी डाक्टर शमसुल हुदा आदि को जिम्मेदारी सौपी गयी है।

*यह सुविधाएं भी मिलेंगी*
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• फाइलेरिया रोग की जांच व दवा
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन निःशुल्क मिलेंगे
• एचआईवी की जांच
• मलेरिया की जांच होगी व मौके पर ही स्लाइड बनेगी
• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पीसीपीएनडीटी एक्ट के लिए जागरूकता के स्टॉल लगेंगे

करीब दो सौ स्वास्थ्य कर्मी व 13 अन्य विभाग संभालेंगे कमान
मेले के नोडल अधिकारी ने बताया कि पीजी कालेज खेल मैदान पर आयोजित दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले में जिले की कमान करीब 200 स्वास्थ्य कर्मी व 13 अन्य विभागों के लोग संभालेंगे।
मेले को सफल पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिन विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, उनमें पंचायती राज, आईसीडीएस, जिला प्रोबेशन, वन विभाग, समाज कल्याण , जिला आयुर्वेदिक/ यूनानी, होमियोपैथिक, कृषि विभाग, दिव्यांग कल्याण,भूमि संरक्षण, बेसिक शिक्षा, ग्राम विकास विभाग, एवं श्रम रोजगार विभाग के नाम उल्लेखनीय है।
मेले में पूछताछ काउंटर की कमान सदर बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा व फिरोज को सौंपी गई है। पंजीकरण काउंटर पर एक दर्जन डाटा ऑपरेटरों को लगाया गया है।
—–
मुख्य जन आरोग्य मेले में 4815 लोगों का हुआ उपचार
महराजगंज : संसदीय स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बीते 02 फरवरी को जिले के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित जन आरोग्य मेले में कुल 4815 मरीजों का उपचार हुआ। वहीं आयुष्मान भारत योजना के 173 लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाया गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश
05 फरवरी 2020

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे