सीओ नौतनवा पहुंचे भगवानपुर बॉर्डर, चौकसी की ली जानकारी
सीओ नौतनवा पहुंचे भगवानपुर बॉर्डर, चौकसी की ली जानकारी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बॉर्डर पर स्थित एसएसबी के बीओपी पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा पहुंचे और बीओपी के इंचार्ज से मिलकर सरहद के चौकसी जानकारी ली।
खबरों के मुताबिक गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव एकाएक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर स्थित पुलिस चौकी पहुंचे और वहां से एसएसबी कैंप पहुंच गए। एसएसबी के बीओपी पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर से से मिलकर सरहद से सटे स्थित तथा चौकसी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बता दे कि इन दिनों सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर के आसपास क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर तस्करी की लगातार सूचना मिल रही है। जिसके मद्देनजर क्षेत्राधिकारी ने औचक रूप से भगवानपुर पहुंचकर एसएसबी बीओपी का अवलोकन किया और आवश्यक जानकारी लेते हुए तस्करी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिया।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकियों का निरीक्षण किया गया है। परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया गया और तस्करी की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।